CJI BR Gavai Retirement: यहां मेरा आखिरी सम्मान है क्योंकि… CJI बी आर गवई पहुंचे अपने पैतृक गांव, रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा एलान

Last Updated:July 26, 2025, 00:00 IST
CJI BR Gavai News: सीजेआई बीआर गवई ने अमरावती में अपने बचपन की यादें ताजा कीं और कहा कि रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने 14 मई को 52वें सीजेआई के रूप में शपथ ली थी.
सीजेआई बनने के बाद बीआर गवई पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
सीजेआई बीआर गवई ने रिटायरमेंट के बाद सरकारी पद न लेने का एलान किया.अमरावती में बचपन की यादें ताजा करते हुए सीजेआई ने अपने पुराने घर का दौरा किया.गांव में स्वागत से अभिभूत सीजेआई ने कहा, यह मेरा आखिरी सम्मान है.अमरावती. भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण रामकृष्ण गवई शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती में अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए अपने पुराने घर का दौरा किया. इस दौरान सीजेआई बीआर गवई ने बड़ा बयान दिया. सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वे कोई भी सरकारी पद स्वीकार नहीं करेंगे.
सीजेआई ने कहा कि मैं मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद कोई भी सरकारी पद स्वीकार नहीं करूंगा. प्रधान न्यायाधीश ने अपने भाषण में बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि गांव में विभिन्न स्थानों पर मिले स्वागत से मैं अभिभूत हूं. हालांकि ये यहां मेरा आखिरी सत्कार (सम्मान) है, क्योंकि इसके बाद मैं सत्कार स्वीकार नहीं करूंगा.
प्रधान न्यायाधीश बनने के बाद बीआर गवई पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. मुख्य न्यायाधीश से मिलने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े. गांव के स्कूली स्टूडेंट्स ने मुख्य न्यायाधीश बीआई गवई का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए.
बता दें कि जस्टिस बीआर गवई ने 14 मई को देश के 52वें सीजेआई के रूप में शपथ ली थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई थी. सीजेआई संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो गया था. गवई देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश हैं. उनसे पहले जस्टिस केजी बालाकृष्णन इस पद पर आसीन रहे थे. जस्टिस बालाकृष्णन साल 2007 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे.
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Location :
Amravati,Maharashtra
homenation
CJI बी आर गवई पहुंचे अपने पैतृक गांव, रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा एलान



