दो गुटों की भिड़ंत ने हिला दी कानून व्यवस्था! फिल्मी अंदाज में हमला, कारें-बाइकें चकनाचूर, लोग दुकानों में छिपे

Last Updated:December 13, 2025, 19:44 IST
Sirohi News : सिरोही के गोयली चौराहे पर दो गुटों की मामूली कहासुनी अचानक हिंसक टकराव में बदल गई. स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसी गाड़ियों से फिल्मी अंदाज में हमला किया गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. कुछ मिनटों तक पूरे इलाके में दहशत का माहौल रहा और लोग दुकानों में छिपने को मजबूर हुए. पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.
प्रतीक सोलंकी/सिरोही. शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल गोयली चौराहे पर अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो गुटों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गई और सड़क पर फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों से हमला शुरू हो गया. स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसी बड़ी गाड़ियों को एक-दूसरे पर चढ़ाने की कोशिश की गई, जिससे कुछ ही मिनटों में पूरा चौराहा दहशत के साये में आ गया. तेज रफ्तार टकराव, टूटते वाहनों की आवाज और लोगों की चीख-पुकार से माहौल भयावह हो गया.
घटना के दौरान सड़क पर खड़ी और गुजर रही कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. हालात इतने बेकाबू हो गए कि आम लोग अपनी जान बचाने के लिए दुकानों और आसपास के प्रतिष्ठानों में घुसने को मजबूर हो गए. कुछ देर के लिए गोयली चौराहा पूरी तरह रणक्षेत्र जैसा नजर आने लगा.
फिल्मी अंदाज में गाड़ियों से किया गया हमलाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गुट अपने-अपने वाहनों के साथ गोयली चौराहे पर आमने-सामने आ गए. पहले तीखी बहस और गाली-गलौज हुई, इसके बाद अचानक स्कॉर्पियो और बोलेरो को हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाड़ियां चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक कार और चार बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. बेकाबू गाड़ियां हाईवे पर लगे संकेत बोर्ड से जा टकराईं, जिससे सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा.
कुछ मिनटों तक दहशत, दुकानों में छिपे लोगइस पूरी घटना के दौरान कुछ मिनटों तक पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा. दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने शटर गिरा दिए, जबकि राहगीरों और ग्राहक जान बचाने के लिए दुकानों के अंदर घुस गए. गनीमत रही कि इस हिंसक टकराव में किसी की जान नहीं गई और न ही किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना सामने आई, लेकिन वाहनों को काफी नुकसान हुआ.
सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी फरारघटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुटों के आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया. इस दौरान पुलिस ने दो गाड़ियों को जब्त किया है, जिनका इस्तेमाल टकराव के दौरान किए जाने की बात सामने आई है.
जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी खंगाले जा रहेपुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी और यह भिड़ंत अचानक इतनी हिंसक कैसे हो गई. घटना के बाद कुछ समय तक गोयली चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा, ताकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बनी रहे. इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती हिंसा और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
December 13, 2025, 19:44 IST
homerajasthan
दो गुटों की भयंकर फिल्मी भिड़ंत में कारें-बाइकें चकनाचूर, लोग दुकानों में छिपे



