Rajasthan
Class 9th Class Student found working at a restaurant in Mumbai | घरवालों की डांट से परेशान होकर राजस्थान से मुंबई चला गया 9वीं का छात्र, रेस्टोरेंट में काम करता मिला
जयपुरPublished: Mar 25, 2023 08:05:57 pm
जयपुर जिले के बस्सी थाना इलाके के एक गांव का निवासी 9वीं कक्षा में अध्ययन करने वाला छात्र मुंबई में एक रेस्टोरेंट पर काम करता मिला। युवक के परिजन 12- 13 दिन से छात्र के गुम होने से परेशान थे।
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर जिले के बस्सी थाना इलाके के एक गांव का निवासी 9वीं कक्षा में अध्ययन करने वाला छात्र मुंबई में एक रेस्टोरेंट पर काम करता मिला। युवक के परिजन 12- 13 दिन से छात्र के गुम होने से परेशान थे। बस्सी से किशोर को लेने गए एएसआई बलबीर यादव ने बताया कि किशोर के परिजनों ने 12 मार्च 2023 को मामला दर्ज कराया था। बच्चा घर से स्कूल जाने के लिए कह कर गया था, जो घर वापस पहुंचा ही नहीं था।