Classroom love story Delhi | College romance Delhi | Student couple love story | Campus love story | Delhi young love stor | Real life romance Delhi

Last Updated:December 09, 2025, 15:51 IST
Ankit Aur Priyanka Ki Love Story: चूरू में प्रेम विवाह करने वाला युगल अब जान के खतरे में है. अंकित और प्रियंका, जो तीन साल पहले कोचिंग में मिले थे और दोस्ती से प्यार में बदल गए, ने अपनी सुरक्षा के लिए एसपी कार्यालय का रुख किया. परिवार और समाज के विरोध से परेशान यह जोड़ा अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है.
चूरू: हर प्रेम विवाह की अपनी एक अलग कहानी होती है, और चूरू में यह कहानी विशेष है. नौरंगपुरा के अंकित और नागौर के तारपुरा निवासी प्रियंका की प्रेम कहानी शुरू हुई थी दोस्ती से, जो तीन साल पहले कोचिंग के दौरान पनपी और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. लेकिन उनके प्यार के रास्ते में उनकी अपनी ही परिवार की दीवारें खड़ी हो गईं और दोनों की जान को खतरा बन गया.
जब परिजनों को इस प्रेम का पता चला, तो उन्होंने दोनों को अपने पास बुलाया और घर में रोके रखा. कपल ने एग्जाम देने का बहाना बनाकर दिल्ली जाकर शादी रचा ली. इसके बाद परिजन धमकी देने लगे, परिवार और समाज के विरोध से परेशान यह जोड़ा अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है. एसपी दफ्तर पहुंचे.
पढ़ाई के साथ प्रेम की राह
अंकित, 22 वर्ष, नौरंगपुरा निवासी, बीएड कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और प्रियंका, 20 वर्ष, तारपुरा निवासी, एमए कर रही है. प्रियंका ने बताया कि परिजनों ने जब अंकित से उसके रिश्ते का पता लगाया, तो उनके लिए दूसरी जगह लड़के देखने लगे. इसी के चलते कपल ने प्रेम विवाह करने का निर्णय लिया.
प्रेम विवाह और प्रशासन की भूमिका
अंकित और प्रियंका अब प्रशासन से सुरक्षा की उम्मीद लगाए हुए हैं. प्रेम विवाह करने वाले इस युगल ने अपने प्यार को निभाने के लिए परिवार और समाज के विरोध का सामना किया है. सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी जान के खतरे की जानकारी दी. पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. इस कहानी से यह स्पष्ट होता है कि प्रेम विवाह केवल दो व्यक्तियों का मामला नहीं, बल्कि समाज और प्रशासन की संवेदनशीलता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. युगल अब अपने प्यार को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाने की राह देख रहा है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
December 09, 2025, 15:51 IST
homerajasthan
क्लास से शुरू हुआ प्यार! अंकित और प्रियंका की यह रियल लव स्टोरी ने छू लिया दिल



