clean chit to sanitation workers recruitment – News18 हिंदी
राहुल मनोहर/ सीकर:- सफाई कर्मचारी भर्ती की राह ताक रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. कई महीनों से अटकी सफाई कर्मचारी भर्ती को हरी झंडी मिल गई है. विभाग ने भ्रष्टाचार को रोकने व उम्मीदवारों को शामिल करने के लिए इस भर्ती परीक्षा में नए बदलाव किए गए हैं. यह भर्ती परीक्षा 24956 पदों पर होगी. इन सभी सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर, कस्बे और ग्रामीण इलाकों में लगाया जाएगा. भर्ती को लेकर यूडीएच मंत्री की डीएलबी और यूडीएच अधिकारियों में बैठक हो चुकी है.
इतनी सीटों की हुई बढ़ोत्तरी
पिछले साल 2023 में यह भर्ती 13184 पदों पर होने वाली थी, लेकिन लगातार वाल्मीकि समाज द्वारा जताए गए विरोध के बाद इसे टाल दिया गया था. एक बार फिर इस भर्ती को क्लीन चिट मिल चुकी है. अब यह सफाई कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा 13184 पदों पर न होकर 24956 पदों पर होगी. फरवरी के अंतिम सप्ताह तक भर्ती परीक्षा शुरू कर दी जाएगी.
भर्ती में सफाई कराकर किया जाएगा चयन
इस सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा में विभाग ने कुछ बदलाव किए हैं. बदलाव के तहत इस बार अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के आधार पर चयन नहीं किया जाएगा, बल्कि मौके पर ही सफाई कराकर प्रैक्टिकल लिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सफाई प्रैक्टिकल के नंबर दिए जाएंगे.
नोट:- धन-दौलत में होगी बढ़ोत्तरी, बनेंगे बिगड़े काम…, ज्योतिष ने बताया शरीर पर मौजूद तिल का मतलब
आवेदकों को वापस नहीं करना पड़ेगा आवेदन
पिछले साल इस भर्ती परीक्षा में 8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. अब इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा. दोबारा फॉर्म प्रक्रिया शुरू होने के बाद नए अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं. पुराने आवेदनकर्ता को लोकेशन बदलने की छूट दी गई है. वे दोबारा अपनी पसंद की लोकेशन चुन सकते है.
.
Tags: Job news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 17:19 IST