clean puffer jacket at home | winter jacket cleaning tips | puffer jacket wash without dry clean | jacket care tips winter | how to wash puffer jacket | home cleaning hacks jacket | winter wear care tips | jacket cleaning tricks

Last Updated:January 06, 2026, 16:40 IST
Winter Jacket Cleaning Tips: विंटर सीजन में पफर जैकेट जल्दी गंदी हो जाती है, लेकिन हर बार ड्राई क्लीनिंग पर पैसे खर्च करना जरूरी नहीं. कुछ आसान घरेलू टिप्स और ट्रिक्स से आप अपनी जैकेट को सुरक्षित तरीके से घर पर ही साफ कर सकते हैं. हल्के डिटर्जेंट, ठंडे पानी और सही सुखाने के तरीकों से जैकेट की फुलावट और गर्माहट बनी रहती है. इन उपायों से न सिर्फ जैकेट साफ होगी, बल्कि आपका खर्च भी बचेगा.
विंटर पफर जैकेट को साफ करना थोड़ा पेचीदा लग सकता है क्योंकि हमें इसके अंदर के रुई या पंख को खराब होने से बचाना होता है. अच्छी खबर यह है कि आप घर पर ही मशीन या हाथों से इसे ड्राई क्लीन जैसा साफ कर सकते हैं.

वाशिंग मशीन का इस्तेमाल: ज्यादातर पफर जैकेट मशीन में धोई जा सकती हैं. बस इन बातों का ध्यान रखें जैकेट की सभी ज़िप बंद कर दें और उसे उल्टा कर दें. इससे जैकेट का बाहरी हिस्सा खराब नहीं होता.

हमेशा ठंडे पानी का उपयोग करें. गर्म पानी जैकेट के फैब्रिक या अंदर के मटेरियल को नुकसान पहुंचा सकता है. सामान्य पाउडर के बजाय लिक्विड डिटर्जेंट का उपयोग करें बहुत ज्यादा झाग वाले साबुन से बचे मशीन को Delicate या Hand wash मोड पर ही चलाएं.
Add as Preferred Source on Google

सुखाने का टेनिस बॉल ट्रिक: पफर जैकेट के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि धोने के बाद उसकी रुई एक जगह जमा होकर गांठ बन जाती है. इसे रोकने के लिए यदि आपके पास ड्रायर है तो जैकेट के साथ 2-3 साफ टेनिस बॉल अंदर डाल दें. जब ड्रायर घूमेगा तो बॉल्स जैकेट से टकराएंगी और उसके अंदर के मटेरियल को वापस फुला देंगी.

धूप में सुखाना: अगर ड्रायर नहीं है तो जैकेट को सपाट जगह पर लिटाकर सुखाएं हैंगर पर न लटकाएं, वरना सारा मटेरियल नीचे जमा हो जाएगा. हर 30 मिनट में जैकेट को हाथों से थपथपाएं और हिलाएं ताकि गांठें न बनें.

दाग-धब्बों के लिए स्पॉट क्लीनिंग: अगर पूरी जैकेट गंदी नहीं है, तो उसे बार-बार धोने की जरूरत नहीं है. एक मग पानी में थोड़ा सा डिश सोप मिलाएं. एक मुलायम कपड़े या पुराने टूथब्रश की मदद से सिर्फ दाग वाली जगह को हल्के हाथों से रगड़ें. गीले कपड़े से पोंछकर उसे पंखे की हवा में सुखा लें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 06, 2026, 16:40 IST
homelifestyle
पफर जैकेट है गंदी? बिना ड्राई क्लीनिंग के भी मिनटों में चमकेगी, जानें कैसे



