clerk-wrote-a-letter-to-the-education-officer-in-kanpur-gone-viral | बीएसए साहब-पत्नी रूठ गई है,अब मनाने की छुटटी दे दीजिए
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ यह पत्र उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पड़े वाले प्रेम नगर सीआरसी का है। रूठी पत्नी को मनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से गुहार लगाई है। इसके बाद शिक्षा अधिकारी ने भी तत्काल ही उनकी छुट्टी स्वीकृत कर दी है। दरअसल कई दिनों से लिपिक छुटटी का प्रयास कर था लेकिन छुटटी मिल नहीं रही थी।
ऐसे में जब कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने अपनी घर की स्थिति को बयां करते हुए यह पत्र लिख दिया। यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। चंद घंटों में यह पत्र बेसिक शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बन गया।

इससे पहले औरेया नवोदय विद्यालय का शिकायती पत्र हुआ था वायरल हुआ था। इसमें स्कूल के लड़कों ने लड़कियों की हरकत से परेशान होकर प्राचार्य को आवेदन लिखा है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि लड़कियां उन्हें अजब-गजब नाम से चिढ़ाती हैं।
पत्र का मजमून कुछ इस तरह है विषय— ‘कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु’ महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं। रमेश (बदला हुआ नाम) को डामर कहती हैं और दिनेश (बदला हुआ नाम) से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं और गाना गाती और डायलॉग बाजी करती हैं। ओम फोम धर्राटे काट रही है।’ इस आवेदन में लड़कों ने शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे हैं। जिनमें जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी है। अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लेटर की तस्वीर को पढ़ने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सधन्यवाद
मई में यह पत्र इंटरनेट पर जबरदस्त रूप से वायरल हुआ था।