Vande Bharat Express: अब चंडीगढ़ तक दौड़गी अजमेर-दिल्ली ट्रेन, जानें कब से होगा ये बदलाव, पढ़ें अपडेट

हाइलाइट्स
वंदे भारत ट्रेन अपडेट
अजमेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का रूट बढ़ेगा
अजमेर से सुबह 6.55 बजे रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे पहुंचेगी चंडीगढ़
जयपुर. वंदे भारत को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे से पंजाब जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अजमेर से दिल्ली के बीच पिछले दिनों ही वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत की गई थी. ये वंदे भारत ट्रेन अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली अप-डाउन कर रही थी. लेकिन रेलवे बोर्ड ने इस रेल के विस्तार का फैसला लिया है. इसके तहत अब इसे दिल्ली से आगे चंडीगढ़ तक भी चलाया जाएगा. फैसले के मुताबिक अब वंदे भारत अजमेर से चलकर जयपुर होते हुए दिल्ली जाएगी और दिल्ली से आगे चंडीगढ़ तक जाएगी.
अजमेर से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी. वह दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी. फिर उसी दिन चंडीगढ़ से रवाना होगी और दिल्ली, जयपुर होते हुए वापस अजमेर पहुंचेंगी. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए वंदे भारत की स्पीड में भी मामूली इजाफा किया जाएगा. फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसके चंडीगढ़ विस्तार की तारीख रिलीज नहीं की है.

अजमेर, जयपुर और दिल्ली के यात्रियों को मिलेगा फायदा
बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी तारीख भी सामने आने वाली है. अब वो यात्री जो अजमेर से सीधे रेल के जरिए कम समय में पंजाब जाना चाहते है उनके लिए लिए ये वंदे भारत मुफीद साबित होगी. पंजाब जाने वाले यात्री अजमेर, जयपुर और दिल्ली से चंडीगढ़ का अब सीधा सफर कर पाएंगे. इसका फायदा अलवर और गुड़गांव के यात्रियों को भी मिल सकेगा.
राजस्थान दो और वंदे भारत ट्रेनें मिलने की उम्मीद है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान से अभी तक तीन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. इनमें एक अजमेर वाया जयपुर दिल्ली संचालित हो रही है. दूसरी जोधपुर से गुजरात के साबरमती और तीसरी उदयपुर से जयपुर के बीच संचालित होती है. वहीं अभी राजस्थान को दो वंदे भारत ट्रेनें और मिलने की संभावना है. इनमें एक जयपुर और इंदौर के बीच चलने की संभावना है. यह दीगर बात है कि राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन पर दो-तीन बार पथराव हो चुका है. उसके बाद गड़बड़ी वाले इलाकों में इसकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.
.
Tags: Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 13:29 IST