Rajasthan
Climate change suddenly intensified winter | Study: धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने वाली सर्दी का गया जमाना, अब झपट्टा मार कर अटैक करती है ठंड
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 01:05:48 pm
Climate Change: पर्यावरणीय बदलाव से सर्दियों के दिन घट रहे हैं, सर्दियों का न्यूनतम तापमान भी बढ़ रहा है। इसका नतीजा है कि सर्दी थोड़े समय के लिए लेकिन तेज पड़ती है।

राजस्थान सहित भारत के 28 राज्यों में 723 जिलों के लिए जिला स्तर पर जलवायु परिवर्तनशीलता को मापने वाली एक स्टडी का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम का मिजाज बदला है। पिछले तीन दशकों में भारत में गर्मी तेज हो गई है। सर्दियों का मौसम भी घट रहा है और सर्दियों के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।