गुरु ने देखा टैलेंट, पिता ने की मदद.. बेटी ने लहराया परचम, खो-खो में राजस्थान को किया रिप्रेजेंट

कृष्ण कुमार/नागौर. कहते है कि गुरु जीवन और भविष्य दोनों को संवारते हैं और गुरु के साथ व आशीर्वाद से मंजिल को पाना आसान हो जाता है. ऐसे ही एक गुरु ने अपने शिष्या का हुनर देखकर उसे तराशा और शिष्या ने गुरु व गांव और जिले का नाम रोशन किया. जी हां हम बात कर रहे है नागौर के ढिंगसरा गांव की रहने वाली सीमा नायक की, जिन्होंने खो-खो खेल में राजस्थान टीम में स्थान हासिल किया और राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया.
सीमा बताती है कि तीन साल पहले जब मै लंच के समय दौड़ रही थी तब मेरे गुरु प्रहलाद ने मुझे देखा और मुझे खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उसके बाद गुरु ने मुझे प्रोफेशनल तरीके से तैयार किया और मुझे हर प्रकार से मेरे कोच के द्वारा ट्रेनिंग दी गई है. सीमा बताती है कि उन्हें बचपन से ही खेल के प्रति रुचि थी तो रोजना में दौड़ लगाती थी जिससे मुझे खो-खो खेल खेलने में काफी आसानी हुई. वैसे सीमा महज 14 साल की हैं. उनका नेशनल स्तर पर अंडर -17 टीम खो-खो की टीम में चयन हुआ. वर्तमान समय सीमा ढिंगसरा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या नंबर -1 में कक्षा 9 की छात्रा है.
पिता किसान व माता करती मनरेगा में काम
सीमा एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती है. माता मनरेगा में काम करती है. ऐसे में सीमा को माता-पिता के द्वारा हर प्रकार की खेल से संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाई गई. सीमा का कहना है कि मेरे माता-पिता द्वारा कभी भी खेलने से रोका नहीं गया बल्कि मुझे हमेशा प्रेरित किया जिसके कारण मैं खेल में यह मुकाम हासिल कर पाई हूं.
यह भी पढ़ें- 2 हजार रुपए किलो मिलता है ये लाल मांस, विदेशों से खाने आते हैं लोग, सर्दियों में बढ़ जाती है डिमांड
पिता ने कहा समाज का भविष्य बेटी
सीमा के पिता नृहसिह राम बताते है कि खेती करने के साथ गाड़ी चलाने का काम करता हूं. मैंने सीमा की खेल के प्रति लगन देखकर उसे कभी नहीं रोका. मेरा मानना है कि बेटियां समाज का भविष्य है उन्हें आजादी दे तो यह किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकती है. मेरे तरफ से सीमा का जहां भी टूर्नामेंट होता है वहां पर हमेशा साथ रहता हूं और प्रेरित करता रहता हूं. मेरा कहना है कि समाज में बेटियों को आगे बढ़ाना चाहिए और जिस भी फील्ड में जाना चाहे उन्हें हमेशा प्रेरित करना चाहिए.
.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 17:18 IST