टॉवर पर चढ़ा, पेट्रोल छिड़का पर पुलिस को नहीं हुआ यकीन कि जिंदा है युवक, फिर जो किया फटी रह गई सबकी आंखें
जयपुरः राजस्थान से गजब का किस्सा सामने आया है. अक्सर देश भर में कागजी गड़बड़ी की वजह से लोगों के सरकारी रिकॉर्ड में मृत होने के मामले सामने आते रहते हैं. राजस्थान से भी वैसा ही किस्सा सामने आया है, लेकिन यहां मामला थोड़ा रोचक है. युवक ने खुद को जिंदा साबित करने के लिये तमाम जतन किये. बावजूद इसके, पुलिस या प्रशासन उसे जिंदा मानने को तैयार ही नहीं था. इस पर उसका माथा ठनक गया और उसने कुछ ऐसा कर दिया कि सब देखते रह गए. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मामला राजस्थान के लोतरा जिले के बेरा धरणा गांव का है. यहां रहने वाले बाबूराम ने खौफनाक कदम उठाया. उसने बीते 19 जुलाई को एक सरकारी स्कूल में घुसकर शिक्षकों पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे मौके पर हडकंप मच गया. बच्चे यहां-वहां भागने लगे. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हमले में कुछ शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बाबूराम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उससे हमला करने के कारण के संबंध में पूछताछ की गई, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.
यह भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: नेम प्लेट विवाद थमा तो शुरू हुआ नया किस्सा.. ॐ लिखा भगवा झंडा, वराह की मूर्ति, आधार कार्ड की कॉपी… जानिए क्या है ये?
आरोपी बाबूराम ने पुलिस को बताया कि उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बन गया है. जबकि वह जिंदा है. उसने उसे ठीक कराने के लिये सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. उसे डर था कि उसे मृत घोषित होने से कहीं उसके बच्चों या पत्नी के साथ किसी तरह की कोई अनहोनी न हो जाए. उसकी संपत्ति को कोई खुर्द-बुर्द न कर दे. ऐसे में उसने खुद को जिंदा साबित करने के तमाम प्रयास किये. उसने खुद को जिंदा साबित करने के लिये मोबाइल टॉवर पर चढ़कर जान देने की धमकी दी. इससे बात नहीं बनी.
रामबाबू ने एक दिन खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर खुद को तबाह करने की कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके किसी को उसके जिंदा होने पर यकीन नहीं हुआ. फिर उसने एक सरकारी स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और स्कूल टीचरों पर जानलेवा हमला कर दिया. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है. खुद को जिंदा साबित करने के लिये अपराध करने का यह किस्सा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 14:15 IST