Business

Closing bell: 202 points down in Sensex, Nifty rolled | Closing bell: सेंसेक्स में 202 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (23 अप्रैल, शुक्रवार) भी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202 अंक गिरकर 47875 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65 अंक गिरकर 14341 पर बंद हुआ है।

जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

निफ्टी 50 इंडेक्स पर गिरने वाले टॉप-5 शेयरों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज लैब्स, विप्रो और ICICI बैंक शामिल हैं। जबकि चढ़ने वाले चार शेयरों में NTPC, पावर ग्रिड, HDFC लाइफ, इंडसइंड बैंक और भारत पेट्रोलियम शामिल हैं।

आज मीडिया और सरकारी बैंक इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी रियल्टी, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में एक-एक फीसदी की गिरावट देखी गई। जबकि ऑटो इंडेक्स आधा फीसदी तक लुढ़का।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

वहीं रियल्टी इंडेक्स और आईटी इंडेक्स पर सिर्फ एक-एक ही शेयर चढ़ा। यहां सरकारी बैकों में इंडियन बैंक, मीडिया इंडेक्स पर टीवी टुडे के शेयर और FMCG इंडेक्स पर UBL के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

आपको बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 258 अंक नीचे गिरकर 47,822 पर खुला था। वहीं निफ्टी 37 अंकों यानी की 26% गिरावट के साथ 14,368 पर खुला था।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj