धोने के बाद भी कपड़ों में आती है बदबू? सफेद सिरके वाला यह आसान घरेलू तरीका अपनाएं, मिनटों में बना देगा ताजा

Last Updated:December 12, 2025, 06:40 IST
कपड़ों के दुर्गंध खत्म करने के उपाय: सफेद सिरका कपड़ों की बदबू दूर करने का आसान और प्रभावी घरेलू उपाय है. ठंड में या कम धूप मिलने पर कपड़ों में आने वाली दुर्गंध को यह जड़ से मिटा देता है. पानी में 2-3 चम्मच सिरका मिलाकर कपड़ों को भिगोने से बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और कपड़े ताज़ा महकते हैं. सिरका कपड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि डिटर्जेंट की जमावट हटाकर उन्हें मुलायम बनाता है.
कपड़े धोने के बाद भी अगर उनमें हल्की बदबू रह जाए, तो यह कई लोगों के लिए रोजमर्रा की बड़ी समस्या बन जाती है. खासकर ठंड के मौसम में या जब कपड़े पूरी धूप नहीं पाते, तब यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में घर में मौजूद सफेद सिरका एक बेहद आसान और असरदार उपाय साबित हो सकता है. सफेद सिरका न सिर्फ एक नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है, बल्कि कपड़ों में जमा पुरानी और जिद्दी बदबू को भी आसानी से खत्म कर देता है.

धुलाई के पानी में थोड़ा-सा सफेद सिरका मिलाने से कपड़ों की दुर्गंध जड़ से निकल जाती है. कई बार डिटर्जेंट से भी बदबू पूरी तरह नहीं जाती, खासकर तौलियों, जुराबों और रोज उपयोग होने वाले कपड़ों में. ऐसे में सिरका एक प्राकृतिक डियोडोराइजर की तरह काम करता है और कपड़ों को ताज़गी भरी खुशबू के साथ साफ कर देता है. इसकी खासियत यह है कि सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड कपड़ों पर जमी गंदगी और बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है.

सफेद सिरका इस्तेमाल करने का तरीका भी बेहद आसान है. आधी बाल्टी पानी में करीब 2 से 3 चम्मच सफेद सिरका मिलाएं. अब इस पानी में कपड़ों को लगभग 5 से 10 मिनट तक भिगोकर छोड़ दें. इससे कपड़ों में जमा बदबू ढीली पड़ जाती है और धुलाई के बाद आसानी से निकल जाती है. इसके बाद कपड़ों को सामान्य पानी से निकालें और सूखने के लिए डाल दें. ज्यादा गंदे कपड़ों या तौलियों के लिए इस तरीके का असर और भी ज्यादा दिखाई देता है.
Add as Preferred Source on Google

कई लोग यह भी मानते हैं कि सिरका कपड़ों के रंग को फीका कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर इसे पानी में मिलाकर उपयोग किया जाए तो यह कपड़ों के रंग और फैब्रिक, दोनों को सुरक्षित रखता है .बल्कि यह कपड़ों पर जमा डिटर्जेंट के अवशेषों को भी हटाता है, जिससे कपड़े ज्यादा मुलायम और साफ दिखाई देते हैं. यह तरीका पुरानी मशीनों में भी अपनाया जा सकता है, जहां कपड़े ठीक से साफ नहीं हो पाता.

कपड़ों में बार-बार आने वाली बदबू की समस्या अक्सर बैक्टीरिया और जमावट के कारण होती है. सिरका इस समस्या का सीधा समाधान देता है, क्योंकि यह बैक्टीरिया की ग्रोथ रोकता है. घरों में खासकर बच्चों के कपड़ों, जिम कपड़ों और तौलियों में इसका असर बेहद तेज दिखाई देता है. यह कपड़ों की फ्रेशनेस बढ़ाता है और उन्हें लंबे समय तक महकदार बनाए रखता है.

सिरका जितना असरदार है, उतनी ही सावधानियां भी जरूरी है. इसे कभी भी सीधे कपड़ों पर न डालें. हमेशा पानी में घोलकर ही इस्तेमाल करें. इससे कपड़े सुरक्षित रहते हैं और किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता. इसके अलावा, रेशमी और बहुत नाज़ुक कपड़ों पर सिरका उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसे कपड़े केमिकल के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 12, 2025, 06:40 IST
homelifestyle
ठंड में कपड़ों से आती है बदबू? अनपांए ये नुस्खा, मिनटों में बना देगा ताजा



