राजस्थान में झमाझम बरसेंगे बादल, इन जिलों में अलर्ट जारी, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा हाल
काजल मनोहर/जयपुर: राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. मानसून अब लगभग सभी जिलों में पहुंच गया है. मानसून के असर से कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी मानसून की सक्रियता के बीच जयपुर, टोंक- सवाई माधोपुर, सीकर सहित कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई. टोंक में सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कई घंटों तक चला. इसके चलते सड़कों, घरों और स्कूलों तक में पानी भर गया.
यहां हो रही है बारिश मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में पिछले 24 घंटे में जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और दक्षिण राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के एरिया में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश में 18 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.
कहां कितना रहा तापमानमौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान फलोदी और बीकानेर में 40.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जैसलमेर में 39.6 डिग्री, गंगानगर में 39.8, जोधपुर में 38.6 डिग्री, अजमेर में 30 डिग्री, कोटा में 28.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. जयपुर में दिन का तापमान 32 डिग्री और बीती रात का तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया.
इन जिलों में बारिश का अलर्टमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहेगा व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश दर्ज हो सकती हैं. इसके बाद 9 से 10 जुलाई से फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 14:10 IST