Cloudy Thunderstorm With Possibility Of Thunderstorm In 18 Districts – 18 जिलों में मेघगर्जन, तेज बरसात के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना

दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सिस्टम
आगामी दो दिन प्रदेश के 18 जिलों में मेघगर्जन, तेज बरसात के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना
जयपुर, 12 मई
प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते विभिन्न इलाकों में बीते चौबीस घंटे में बारिश हुई। कोटा, वनस्थली, भीलवाड़ा, जोधपुर, अलवर, चूरू, श्रीगंगानगा और धौलपुर में बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य के अलग.अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है।जिसके चलते आगामी दो दिन प्रदेश के 18 जिलों में मेघगर्जन, तेज बरसात के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इन जिलों में पूर्वी राजस्थान के अजमेर,अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा,सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर जिले शामिल हैं।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 38.5 25.7
जयपुर 38.0 24.8
कोटा 40.5 27.1
डबोक 38.6 25.6
बाड़मेर 40.3 23.5
जैसलमेर 40.9 26.0
जोधपुर 38.7 26.1
बीकानेर 40.3 28.0
चूरू 37.2 24.3
श्रीगंगानगर 38.1 23.9
भीलवाड़ा 39.8 24.9
वनस्थली 40.2 21.0
अलवर 35.4 22.2
सीकर 37.0
फलौदी 36.4
सवाई माधोपुर 40.6
भरतपुर 40.5
धौलपुर 39.1
करौली 41.4
पाली 41.9