Rajasthan
CM गहलोत का केन्द्र पर हमला, कहा- राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए CBI-ED का दुरुपयोग कर रही सरकार

जयपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एक बार फिर से केन्द्र सरकार पर केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. गहलोत ने ट्वीट के जरिए केन्द्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि जब भी किसी प्रदेश में चुनाव आते हैं या राजनीतिक संकट पैदा किया जाता है तो सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी को एक्टिव कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है और इससे पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक आदि राज्यों में भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ. गहलोत ने कहा कि भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन केन्द्रीय संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है.
सीएम गहलोत ने कहा कि इन एजेंसियों की विश्वसनीयता वर्षों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की रही है, लेकिन जिस तरह से राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. उनसे इनकी साख बर्बाद हो गई है. गहलोत ने यह भी कहा कि इन संस्थाओं में काम कर रहे अधिकांश अधिकारियों के खुद के जेहन में भी ये बात आ चुकी है लेकिन फिर भी मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ती है.
जनता देगी माकूल जवाब
मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने विश्वास जताया कि समय आने पर केन्द्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता माकूल जवाब देगी. गौरतलब है कि सीएम गहलोत पहले भी कई बार केंद्र पर इन एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप जड़ चुके हैं. इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले वहां हो रही कार्रवाइयों पर सवाल उठाए हैं.