CM गहलोत से मुलाकात के बाद बदले अशोक चांदना के सुर, बीजेपी को दी नसीहत
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने के बाद बागी तेवर दिखाने वाले मंत्री अशोक चांदना के सुर बदल गए. इस्तीफे की पेश करने वाले चांदना ने कुछ घंटों में ही यू-टर्न ले लिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मुख्यमंत्री से सभी विषयों पर सार्थक और लंबी चर्चा हुई. वे राजस्थान कांग्रेस परिवार के अभिभावक हैं, जो निर्णय करेंगे वो सही करेंगे. बीजेपी अपना घर देखे, कांग्रेस परिवार मिशन 2023 के लिए एकजुट और लामबंद है.’शुक्रवार शाम चांदना ने मुख्यमंत्री निवास में सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. हालांकि सीएम निवास से निकलने के दौरान चांदना ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की. मुलाकात के कुछ घंटे बाद चांदना ने ट्वीट किया और सीधे बीजेपी को नसीहत दे दी. सूत्र बताते हैं कि चांदना शुक्रवार दोपहर को भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे थे.
मालूम हो कि गुरुवार को अशोक चांदना ने सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका पर उनके विभाग में दखल देने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने एक ट्वीट में इस्तीफे की पेशकश की थी और अपने विभाग का सारा चार्ज रांका को देने की बात कही थी. चांदना के इस ट्वीट के कई बीजेपी नेताओं ने भी रीट्वीट किया था.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी थी सफाई
मंत्री चांदना के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्होंने किसी टेंशन में आकर कमेंट किया होगा. इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. मालूम हो कि अशोक चांदना से पहले कई विधायक और मंत्री भी अफसरशाही से अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन का बड़ा भार उन पर है. हो सकता है वो टेंशन में आ गए हैं. इसी वजह से कोई कमेंट कर दिया होगा. उसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के कुछ घंटों बाद मंत्री चांदना ने ट्वीट किया. उन्होंने बीजेपी को अपना घर संभालने की नसीहत दी.
मालूम हो कि अशोक चांदना 5 साल से ज्यादा वक्त कर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे. इसी दौरान वे विधायक और मंत्री बने थे. अब चांदना ने अपनी ही सरकार से नाराजगी जताई है. सूत्रों की मानें तो राज्यसभा चुनाव से पहले यह गहलोत सरकार के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 10:05 IST