CM announcement pending for 2 years, waiting for one time verification | अभ्यर्थी परेशान: दो साल से सीएम गहलोत की घोषणा ताक में, वन टाइम वेरिफिकेशन का इंतजार
जयपुरPublished: Feb 25, 2023 11:00:35 am
आईटी विभाग और भर्ती संस्थानों की लेटलतीफी से अभ्यर्थी सुविधा से वंचित
जालोर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. परीक्षाओं में बार-बार दस्तावेज जांचने और पुलिस प्रमाणीकरण (Police verification) का झंझट खत्म नहीं हो रहा है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की वन टाइम वेरिफिकेशन ( one time verification) की घोषणा दो साल से फाइलों से बाहर नहीं आ पाई है। राज्य में आरपीएससी (RPSC)और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) भर्तियों को अंजाम देते हैं। आरपीएससी आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा सहित अन्य भर्तियां कराता है। कर्मचारी चयन बोर्ड कनिष्ठ टेक्निशियन, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं कराता है। सीएम अशोक गहलोत ने 2021 के बजट में वन टाइम वेरिफिकेशन लागू करने की घोषणा की थी। इसकी रूपरेखा मुख्यत: आईटी विभाग को बनानी है। आरपीएससी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भी सहयोग देना है। लेकिन दो साल बाद भी व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है।