Rajasthan
CM Ashok Comment On New District In Rajasthan | New District In Rajasthan: …तो राजस्थान में बनेंगे और नए जिले, सीएम गहलोत का बड़ा बयान

जयपुरPublished: Sep 02, 2023 07:16:29 pm
New District In Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यदि उनकी सरकार रिपीट होती है तो प्रदेश में नए और जिले बनेंगे।
News District In Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों के गठन को लेकर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति का कार्यकाल 6 माह और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस बीच सीएम गहलोत ने शुक्रवार को और नए जिले बनाने के संकेत भी दिए हैं।