Cm Ashok Gehlot Jaipur News Halla Bol Satish Poonia Panchayati Raj – सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी भाजपा, पंचायत चुनाव बाद जिलों के दौरे पर निकलेंगे पूनियां

राजस्थान सरकार के कार्यकाल का पौने तीन साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है। मगर पिछले डेढ़ साल कोरोना की वजह से सरकार की जनविरोधी नीतियों का भाजपा सड़क पर उतरकर विरोध नहीं कर सकी। मगर अब सरकार के खिलाफ बड़े अभियान की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पंचायत राज चुनाव के बाद जिलेवार दौरे करेंगे।

जयपुर।
राजस्थान सरकार के कार्यकाल का पौने तीन साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है। मगर पिछले डेढ़ साल कोरोना की वजह से सरकार की जनविरोधी नीतियों का भाजपा सड़क पर उतरकर विरोध नहीं कर सकी। मगर अब सरकार के खिलाफ बड़े अभियान की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पंचायत राज चुनाव के बाद जिलेवार दौरे करेंगे।
पार्टी आलाकमान के निर्देश पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया जाएगा। भाजपा प्रभारी अरुण सिंह जयपुर में इस बारे में बयान दे चुके हैं। वहीं पूनियां का कहना है कि सरकार का पौने 3 साल का कार्यकाल हो चुका है। ऐसे में विपक्ष के रूप में भाजपा एक बड़े जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है। वर्तमान में 6 जिलों में पंचायत राज चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और इसके बाद राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हो जाएगा। ऐसे में भाजपा विधानसभा सत्र के बाद ही प्रदेश सरकार के खिलाफ अभियान को छेड़ेगी। अभियान के सिलसिले में पूनिया का प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दौरा भी बनाया जाएगा। पूनिया ने कहा की हर जिले में पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं को इस जन आंदोलन के लिए और अधिक सक्रिय किया जा सके।
पूनियां और राव राजेंद्र का भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क
पूनियां और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने जयपुर ग्रामीण के जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमजन से जनसंपर्क किया। दोनों नेताओं ने जयपुर ग्रामीण में आमेर, जमवारामगढ़, शाहपुरा, कूकस, अचरोल, चंदवाजी एवं लखेर सहित दर्जनों स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी बैठकों को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विजय का संकल्प लिया।