Cm Ashok Gehlot Nagar Nigam Child Death Ashok Lahoti Jaipur News – पार्क में करंट से बच्चे की मौत, शव चौराहे पर रखकर परिजनों का हंगामा

—विधायक अशोक लाहोटी ने सौंपा महापौर को ज्ञापन
—दोषियों को निलंबित करने और पांच लाख का मुआवजा देने की मांग
—आयुक्त बोले जांच रिपोर्ट आने के बाद करेंगे कार्रवाई

जयपुर।
मानसरोवर सेक्टर 42 के पार्क में बुधवार रात हाईमास्ट लाइट के पोल के तार की चपेट में आने से 10 साल के बच्चे गौरव केसवानी की मौत हो गई। मामले को लेकर गुरुवार को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने पार्षदों के साथ महापौर व नगर निगम ग्रेटर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक बच्चे के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। उधर, मृतक बच्चे के परिवार जन बच्चे का शव लेकर स्वर्ण पथ चौराहे पर धरने पर बैठ गए।
ज्ञापन के बाद कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने कहा कि दुख की इस घड़ी में नगर निगम परिवार मरने वाले बच्चे के परिवार के साथ है। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करेगा चाहे वह निगम का कर्मचारी हो या रखरखाव करने वाली कंपनी। जहां तक मुआवजे की बात है। हम सरकार स्व बात कर रहे हैं। बच्चे के परिवार को ज्यादा से ज्यादा सहायता दिलवाएंगे। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा। अगर कंपनी की गलती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। मुआवजे के लिए हमने कलेक्टर से बात की है। नियमानुसार जो भी हो सकेगा परिवार को मुआवजा दिलवाया जाएगा।
हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए
विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि यह घटना नगर निगम कर्मचारियों की गलती से हुई है इसलिए उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्षद और स्थानीय लोगों ने लाइट इंस्पेक्टर और जेईएन को लगातार मामले की शिकायत की थी, लेकिन उन्हें फोन उठाना ही बंद कर दिया। हमने महापौर से मांग की है कि एलआई और jen को सस्पेंड करने के साथ संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मृतक बच्चे के परिवार को पांच लाख का मुआवजा दिलवाया जाए।
दोपहर तक नहीं हुई अंत्येष्टि
दुर्घटना में मृत हुए बच्चे की गुरुवार दोपहर तक अंत्येष्टि नहीं हो पाई थी। बच्चे के परिवार जन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बच्चे का शव लेकर स्वर्ण पथ चौराहे पर धरने पर बैठे। इस दौरान स्थानीय पार्षद आशीष शर्मा सहित कई नेता उन्हें मनाने के लिए पहुंचे हैं।