Rajasthan
CM Ashok Gehlot on Caste Reservation in Bharatpur Rally | राजस्थान : सीएम अशोक गहलोत को क्यों कहना पड़ा, ‘माली-सैनी समाज का मैं एकमात्र एमएलए?’
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 02:03:29 pm
रविवार को भरतपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उच्चैन के नदबई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कई बातें कहीं। खासतौर से जातिवाद को लेकर अपना नज़रिया भी साझा किया।

जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि जातियों के आधार पर कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता। उन्होंने खुद को माली-सैनी समाज का बताते हुए कहा है कि पूरी विधानसभा में इस जाति के वे एकमात्र विधायक हैं। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और नरसिम्हा राव तक की सरकार में मंत्री रहने का सौभाग्य मिलने से अपने आप को लकी मानते हैं।