Politics
CM Baghel honored elderly on International Day of Elderly | अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर CM बघेल ने बुजुर्गों का किया सम्मान, इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा समेत बांटे 825 सामान
रायपुरPublished: Oct 02, 2023 12:05:28 pm
CG Politics : मुख्यमंत्री ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर राजधानी में वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर CM बघेल ने बुजुर्गों का किया सम्मान, इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा समेत बांटे 825 सामान
रायपुर। CG Politics : मुख्यमंत्री ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर राजधानी में वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ मंच से उतरकर स्वयं बुजुर्गों के पास पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर, चश्मा और हियरिंग एड सहित 825 सहायक उपकरण भी प्रदान किए।