CM Bhajan Lal will investigate Gehlot government land for land cases | गहलोत सरकार के लैंड के बदले लैंड मामलों की जांच कराएगी भजन लाल सरकार

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 07:38:50 pm
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होनें जेडीसी को निर्देश दिए कि गत 5 वर्षो में भूमि के बदले भूमि के कितने प्रकरण आए हैं, उनकी सूची एक सप्ताह में तैयार कर प्रस्तुत करें।
गहलोत सरकार की ‘लैंड के बदले लैंड’ मामलों की जांच कराएगी भजन लाल
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होनें जेडीसी को निर्देश दिए कि गत 5 वर्षो में भूमि के बदले भूमि के कितने प्रकरण आए हैं, उनकी सूची एक सप्ताह में तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होनें यह निर्देश भी दिए कि भूमि के बदले भूमि से संबंधित प्रकरणों में भविष्य में कोई भी कार्रवाई ना करें जो प्रकरण जिस स्थिति में है, आगामी आदेशों तक उसे वहीं रोका जाए। सभी प्रकरणों की पूर्ण समीक्षा के बाद ही आगामी कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होनें यू-1, यू-2, यू-3, इकोलॉजिकल क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में चल रही किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधियां को तुरंत प्रभाव से रोकने के निर्देश भी दिए।