दौसा उपचुनाव में सीएम भजनलाल का रोड शो, कर दी ये बड़ी घोषणा, सचिन पायलट की सभा में उमड़ी भीड़
दौसा. राजस्थान में होने वाले सात विधानसभा सीटों का प्रचार आज से थमने वाला है जिससे पहले राजनीतिक पार्टियों के द्वारा भी जोर-शोर से अपना दमखम दिखाया जा रहा है. वहीं प्रचार करने राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी पहुंचे. तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी दौसा पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री भजनलाल ने दौसा में पूजा अर्चना करने के बाद रोड शो शुरू किया.
दौसा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से पहुंचे जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे, वह हेलीपैड से सीधे पीलू वाले बालाजी मंदिर पहुंचे जहां पीलू वाले बालाजी पर करीब 20 मिनट तक उन्होंने पूजा अर्चना की और पूजा अर्चना करने के बाद वह खुली गाड़ी में सवार हुए और दौसा की सड़कों पर निकल पड़े.
अनोखे अंदाज में स्वागतदौसा में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जिन्होंने उनके स्वागत में पलक पांव में बिछाए. कहीं पर महिलाएं नौबत प्रजाति दिखाई दी तो कहीं कच्ची गली डांस भी होता दिखाई दिया. वहीं, रोड शो के दौरान उनका पुष्प वर्षा कर जगह स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने की दौसा के लिए बड़ी घोषणामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दौसा में भाजपा के प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में रोड शो किया जो गांधी किराए पर समाप्त हुआ और गाड़ी के ऊपर चढ़कर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा दौसा को विकसित बनाया जाएगा, इसके लिए एक्सप्रेस हाईवे पर कॉरिडोर बनाए जाएंगे. जिसे उद्योगपतियों को फायदा होगा तो आम लोगों को भी रोजगार मिलेगा. वहीं शिक्षा के लिए भी उन्होंने घोषणा की है.
सचिन पायलट की सभा में भी पहुंचे लोगदौसा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सभा भी आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के अनेक नेता भी मंच पर मौजूद रहे और सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा और नेताओं के द्वारा भीड़ को संबोधित भी किया.
दौसा में आज से थम जाएगा प्रचार प्रसार का दौरादौसा विधानसभा सीट पर आज से प्रचार प्रसार का दौर थम जाएगा शाम 6:00 बजे के बाद में प्रत्याशी अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ ही घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर सकते हैं. प्रचार प्रसार डोर टू डोर प्रत्याशी करेंगे इस दौरान किसी भी प्रकार का शोरगुल नहीं किया जाएगा. चुनाव आयोग के द्वारा 6:00 बजे बाद में प्रचार प्रसार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 11:36 IST