Rajasthan
राजस्थान में यहां ले सकते हैं शुद्ध हवा और हरी-भरी वादियों का मजा, देश-विदेश के सैलानियों का है पसंदीदा स्पॉट

राजस्थान में शुद्ध हवा और हरी-भरी वादियों लेना है मजा, पहुंच जाएं यहां
Mount Abu AQI: सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अरावली पर्वतमाला की ऊंची चोटी गुरुशिखर के पास बसा है. यह जगह हरियाली और पहाड़ों से घिरी होने के कारण साफ और शुद्ध हवा के लिए प्रसिद्ध है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों के मुताबिक साल भर में यहां की हवा 100-130 के बीच रहती है, जबकि सर्दियों में 150-160 तक बढ़ जाती है. वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र और पेड़ों की भरपूर संख्या माउंट आबू की हवा को स्वच्छ बनाए रखती है. पर्यटक यहां शुद्ध हवा और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए आते हैं.
homevideos
राजस्थान में शुद्ध हवा और हरी-भरी वादियों लेना है मजा, पहुंच जाएं यहां




