दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात… राजस्थान में फेरबदल की अटकलें तेज!

Last Updated:October 27, 2025, 17:40 IST
Bhajanlal Sharma Meets PM Modi: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिससे राजस्थान में मंत्रीमंडल फेरबदल और संगठनात्मक बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं.
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बिहार चुनाव के बीच यह मुलाकात राजनीतिक रूप से काफी अहम मानी जा रही है. सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और इसे एक “शिष्टाचार भेंट” बताया, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं.
शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद और प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला. प्रधानमंत्री जी का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.” उन्होंने आगे लिखा कि मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.संभावित फेरबदल और संगठनात्मक बदलाव की चर्चा तेज
राजस्थान में यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब प्रदेश कार्यकारिणी गठन, राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से इंतजार है. ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच प्रशासनिक और राजनीतिक बदलाव पर भी चर्चा हुई हो सकती है. गुजरात में हाल ही में पूरे मंत्रीमंडल से इस्तीफा लेकर नई टीम गठित करने के बाद अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगला नंबर राजस्थान का हो सकता है.
नए राजनीतिक समीकरण पर फेरबदल की तैयारीराज्य में इस समय मंत्रीमंडल की छह सीटें खाली हैं. हालांकि बीजेपी सूत्रों का दावा है कि केवल आंशिक फेरबदल नहीं, बल्कि पूरे मंत्रीमंडल का पुनर्गठन संभव है. सूत्रों के अनुसार, कुछ मंत्रियों की परफॉर्मेंस और नए राजनीतिक समीकरण के आधार पर फेरबदल की तैयारी चल रही है. पंचायत और निकाय चुनावों की संभावना को देखते हुए यह कदम जल्द उठाया जा सकता है.
फेरबदल के बाद संगठन पर ध्यान देने की रणनीति
सूत्रों का कहना है कि पहले मंत्रीमंडल फेरबदल या पुनर्गठन किया जाएगा, उसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी और राजनीतिक नियुक्तियों पर काम आगे बढ़ेगा. पार्टी की योजना है कि बिहार चुनाव के मतदान के बाद या नतीजों के पश्चात राजस्थान में इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मुलाकात में प्रदेश के हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान में राजनीतिक समीकरण कब और कैसे बदलते हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 27, 2025, 17:40 IST
homerajasthan
CM भजनलाल शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात… राजस्थान में फेरबदल की अटकलें तेज!



