Rajasthan
CM Gehlot gave new gift, 70 to 80 new offices will be opened in Kotputli, rajasthan news district, gehlot government, | गहलोत सरकार ने इस जिले को दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगी यह सभी सुविधाएं
जयपुरPublished: May 05, 2023 03:52:54 pm
छोटे जिले होने से जिला मुख्यालय से गांवों और कस्बों की दूरियां घटेंगी, वहीं प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद बढ़ेगा। कलक्टर, एडीएम सहित सरकारी मशीनरी की रफ्तार भी तेज होगी। सभी की मुख्यालयों तक पहुंच के साथ सड़क, पानी, बिजली, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा।
जयपुर। छोटे जिले होने से जिला मुख्यालय से गांवों और कस्बों की दूरियां घटेंगी, वहीं प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद बढ़ेगा। कलक्टर, एडीएम सहित सरकारी मशीनरी की रफ्तार भी तेज होगी। सभी की मुख्यालयों तक पहुंच के साथ सड़क, पानी, बिजली, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा। औद्योगिक विकास तेज होगा। चुनावी साल होने के कारण नए जिलों की बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाना भी जरूरी है।