Rajasthan
CM Gehlot indicated to create more districts in Rajasthan | गहलोत बोले, सरकार रिपीट हुई तो प्रदेश में और बनेंगे नए जिले
जयपुरPublished: Sep 01, 2023 09:36:40 pm
सीएम गहलोत ने कहा, केंद्र सरकार ने चुनाव के चलते मजबूरी में कम किए हैं गैस सिलेंडर के दाम, पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा, प्रदेश के 25 सांसदों ने कोई काम नहीं किया, उन्हें अब नहीं सहेगा राजस्थान
दूदू-ब्यावर। प्रदेश में 19 जिले बनाने के बाद और भी नए जिले बन सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को इसके संकेत दिए हैं, सीएम गहलोत ने कहा कि अगर राजस्थान में सरकार रिपीट होती है तो प्रदेश में नए और जिले बनेंगे। सीएम गहलोत ने शुक्रवार को दूदू और ब्यावर में राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण खेल प्रतियोगिता दौरान आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए ये बात कही।