Rajasthan
CM Gehlot visiting districts through inflation relief camps | महंगाई राहत शिविरों के जरिए जनता की नब्ज टटोल रहे गहलोत, अब तक 12 जिलों का दौरा
जयपुरPublished: May 06, 2023 08:57:20 pm
-24 अप्रेल से लेकर 5 मई तक 12 जिलों में 20 राहत कैंपों का निरीक्षण कर चुके हैं मुख्यमंत्री गहलोत, 7 मई को धौलपुर, करौली और दौसा जिले में करेंगे शिविरों का अवलोकन, महंगाई राहत शिविरों में लाभार्थियों से संवाद करके अपनी सरकार के कामकाज का जमीन फीडबैक ले रहे हैं मुख्यमंत्री
जयपुर। सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए 24 अप्रेल से प्रदेश भर में शुरू किए महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। सरकार में उच्च स्तर पर चल रही चर्चाओं की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब अपना पूरा फोकस महंगाई राहत शिविरों पर कर दिया है।