CM Gehlot warns criminals in law and order review meeting | कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठकः गहलोत की अपराधियों को दो-टूक, या तो अपराध छोड़ दो या फिर प्रदेश
जयपुरPublished: Aug 25, 2023 09:42:56 pm
-सीएम गहलोत ने कहा, हम राजस्थान में फेक एनकाउंटर का रिवाज नहीं चाहते हैं लेकिन अगर कोई हथियारबंद पुलिस पर फायरिंग कर रहा है तो पुलिस को अधिकार है उसका जवाब देने का, सीएम गहलोत ने कहा, फेक एनकांउटर और सही एनकाउंटर में रात दिन का फर्क, एनसीआरबी के आंकड़ों के जरिए विपक्ष राजस्थान को बदनाम कर रहा है, सीएम गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में ली अपराधों की समीक्षा बैठक
जयपुर। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब अपराधियों को दो-टूक जवाब देते हुए प्रदेश छोड़ने की नसीहत दी है। सीएम गहलोत ने कहा कि या तो अपराधी अपराध करना छोड़ दे या फिर उन्हें प्रदेश छोड़ देना चाहिए। मुख्यमंत्री गहलोत के इस कड़े संदेश को आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में रविवार को अपराध की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर कोई हथियारबंद पुलिस पर फायरिंग कर रहा है तो पुलिस को छूट है उसको जवाब देने की। पुलिस को ऐसे मामलों में चूकना भी नहीं चाहिए।