Rajasthan
CM Gehlot will travel thee thousand kilometers in nine days | मिशन 2030 पर फोकस, 9 दिन में 3 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे मुख्यमंत्री गहलोत

जयपुरPublished: Sep 25, 2023 07:54:17 pm
-27 सितंबर को जयपुर के बिड़ला सभागार से शुरू होगी मुख्यमंत्री गहलोत की मिशन 2030 यात्रा, यात्रा के बहाने 18 जिलों के 10 प्रसिद्ध मंदिरों में भी पूजा अर्चना करेंगे सीएम गहलोत
फिरोज सैफी/जयपुर।
प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए शुरू किए गए मिशन 2030 अभियान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में है, 2 करोड़ लोगों से सुझाव लेने के बाद गहलोत अब इस अभियान को घर-घर पहुंचाने के लिए मिशन 2030 यात्रा पर निकल रहे हैं।