CM Gehlot’s verbal attack on Gajendra Singh regarding Sanjivani scam | संजीवनी घोटाले पर मुख्यमंत्री गहलोत का बयान , ‘केंद्र में यूपीए की सरकार होती तो गजेंद्र सिंह जेल में होते’
जयपुरPublished: Apr 16, 2023 10:40:22 am
-सीएम गहलोत ने कहा, हमारी पुलिस और एसओजी संवैधानिक दायरे में स्टेप बाय स्टेप का काम कर रही है, सीएम गहलोत का केंद्र सरकार और बीजेपी पर आरोप, हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया, मोदी और शाह का मकसद केवल चुनाव जीतना, जनता से कोई सरोकार नहीं
जयपुर। प्रदेश के बहुचर्चित संजीवनी घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर केंद्र में यूपीए की सरकार होती तो गजेंद्र सिंह शेखावत आज सलाखों के पीछे होते। गहलोत ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस और एसओजी स्टेप बाय स्टेप संवैधानिक दायरे में काम कर रही है, अगर त्वरित कार्रवाई करते तो अभी तक गजेंद्र सिंह शेखावत को जेल भेज देते।