‘सीएम साहब ने भेजा है…टाइगर सफारी की व्यवस्था करवाइए’, लेटर देखकर जली अधिकारी के दिमाग की बत्ती और…

Last Updated:April 04, 2025, 14:17 IST
Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के नाम से फर्जीवाड़ा करने के प्रयास का बड़ा मामला सामने आया है. लेकिन अधिकारियों ने समय रहते इसे पकड़ लिया. जाने क्य…और पढ़ें
पुलिस गिरफ्त में सीएम के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले युवक.
हाइलाइट्स
तीन युवकों ने फर्जी लेटर से टाइगर सफारी की कोशिश की.वन विभाग ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी.गुजरात के तीन युवक गिरफ्तार, फर्जीवाड़ा का मामला.
सवाई माधोपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम से फर्जी लेटर बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये तीनों युवक सीएम के फर्जी हस्ताक्षर करके सवाई माधोपुर के रणथम्भौर बाघ परियोजना में टाइगर सफारी करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन वन विभाग के अधिकारी को इस लेटर हैड पर शक हो गया. उन्होंने पूरे मामले की पहले अपने स्तर पर जांच करवाई. फिर लेटर को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली पुलिस के अनुसार एमपी सीएम के नाम से फर्जीवाड़ा करने वाले युवकों में निर्मल ईनानी, वीरेंद्र प्रताप सिंह और श्रेय मेहता को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों गुजरात को अहमदाबाद के रहने वाले हैं. इन्होंने हाल ही में एमपी सीएम मोहन यादव के नाम से एक फर्जी लेटर बनाकर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक को ईमेल किया. बाद में उनके व्हाट्सऐप नंबरों पर उसे भेजा.
एमपी सीएमओ ने लेटर को फर्जी बतायालेटर में लिखा था कि इन्हें सफारी उपलब्ध करवाई जाए. लेकिन उनको इस लेटर पर शक हो गया. इस पर उन्होंने इस लेटर को तस्दीक करवाने के लिए एमपी सीएमओ भिजवाया. वहां पता चला कि यह फेक है. इस पर डीएफओ ने इस पत्र को कोतवाली पुलिस को भेजा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने लैटर के आधार पर आरोपियों तलाश की. जांच पड़ताल कर तीनों को धरदबोचा.
युवकों ने पहले सफरी बुकिंग करवाने का प्रयास किया थापुलिस की जांच में सामने आया कि युवकों ने पहले सफरी बुकिंग करवाने का प्रयास किया था. लेकिन उनकी पार नहीं पड़ी. इस पर उन्होंने सीएम के लेटर वाले पैंतरे पर काम करना शुरू किया. फिर एमपी सीएम के फर्जी हस्ताक्षर वाला लेटर तैयार करवाकर उसे रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के अधिकारी को भेज दिया. उन्हें लगा कि सीएम के नाम से कोई इंक्वायरी नहीं होगी और उनका काम बन जाएगा. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वे पकड़े गए.
Location :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 14:17 IST
homerajasthan
‘सीएम साहब ने भेजा है…टाइगर सफारी की व्यवस्था करवाइए’, अधिकारी चौंका और…