CM Yogi claims- In up goons don’t even ask for donations | CM योगी का दावा- नए उत्तर प्रदेश में गुंडे पैसे तो दूर चुनावी चंदा भी नहीं मांगते
लखनऊPublished: Jun 17, 2023 06:57:52 pm
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में ‘मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना’ कार्यक्रम में 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति-पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कोई बदमाश गुंडा टैक्स नहीं मांगता।
युवा उद्यमी को नियुक्ति पत्र देते CM योगी आदित्यनाथ बीच में मंत्री नंद गोपाल नंदी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के तहत 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति-पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों के साथ ही माफियाओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह नए जमाने का उत्तर प्रदेश है। यहां अब कोई बदमाश गुंडा टैक्स तो छोड़िए चुनावी चंदा तक नहीं मांगता। हम प्रदेश को इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश में चौदहवें से दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया। यहां आप लोगों के विश्वास से विश्वासघात करने का किसी को हक नहीं है।