CM योगी की रैली मतलब जीत की गारंटी! जम्मू में जहां-जहां गए, खिल गया कमल, हरियाणा में भी BJP की भर दी झोली
नई दिल्ली: सीएम योगी आदित्यनाथ यूं ही फेमस नहीं हैं. कहीं भी चुनाव हो, उम्मीदवारों के बीच सीएम योगी की रैलियों की डिमांड रहती है. वजह है सीएम योगी की रैली मतलब जीत की पक्की गारंटी. उनकी रैलियों में उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता है. उनकी सभाओं की भीड़ वोटों में भी तब्दील होती है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हरियाणा और विधानसभा चुनावों में भी सीएम योगी ने धुआं-धार प्रचार किया. भाजपा ने सीएम योगी की लोकप्रियता को देखते हुए दोनों राज्यों में खूब सभाएं करवाईं. सीएम योगी ने जिन-जिन जगहों पर जनसभाएं कीं, वहां के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं सीएम योगी की रैलियों का जीत के लिहाज से स्ट्राइक रेट क्या रहा.
दरअसल, सीएम योगी ने हरियाणा में 14 और जम्मू में 4 रैलियां की थीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया था. दिलचस्प बात है कि सीएम योगी ने जम्मू में जहां-जहां प्रचार किया, वहां-वहां भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. वहीं, हरियाणा में सीएम योगी की 14 रैलियां हुई थीं. 10 साल के एंटी इंन्कंबेंसी के बावजूद भी सीएम योगी की रैलियों की वजह से भाजपा उन 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. सीएम योगी की रैली की वजह से इन सीटों का भाजपा की झोली में जाना बड़ी बात है. वह भी तब, जब भाजपा के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी का माहौल था. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ही सबसे अधिक पॉपुलर और पहली पसंद हैं.
हरियाणा में किन-किन सीटों पर योगी की रैली और क्या रहा रिजल्ट:नरवाना सीट: भाजपापंचकुला सीट: कांग्रेसफरीदाबाद एनआईटी सीट: भाजपाकलायत सीट: कांग्रेससफीदों सीट: भाजपाहांसी सीट: भाजपाशाहबाद सीट: कांग्रेसनारनौंद सीट: कांग्रेसअटेली सीट: भाजपाबवानी खेड़ा सीट: भाजपाजगाधरी सीट: कांग्रेसरादौर सीट: भाजपाराई सीट: भाजपाअसंध सीट: भाजपा
जम्मू में कहां-कहां योगी की रैली और क्या रिजल्ट:कठुआ सीट: भाजपाआरएस पुरा साउथ सीट: भाजपारामगढ़ सीट: भाजपारामनगर सीट: भाजपा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में क्या रहा रिजल्ट
हरियाणा चुनाव रिजल्ट- कुल सीट 90भाजपा-48कांग्रेस-37इंडियन नेशनल लोकदल-2अन्य-3
जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट- कुल सीट 90नेशनल कॉन्फ्रेंस-42कांग्रेस-6भाजपा-29पीडीपी-3अन्य-7
Tags: Assembly elections, CM Yogi Adityanath, Haryana news, Jammu and kashmir
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 07:27 IST