Good news for families eligible for free grain scheme, new ration cards are being made, applications are also being taken for new members, these documents are necessary

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 11:59 IST
नया राशन कार्ड बनाने का प्रोसेस थोड़ा लंबा है. इसके लिए महिला मुखिया का एक फोटो, पति-पत्नी का आधार कार्ड, बच्चों का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की NOC, पति-पत्नी का पहचान पत्र, महिला मुखिया की बैं…और पढ़ें
सराकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत होती है.
हाइलाइट्स
सरकार नए राशन कार्ड बना रही है.नए सदस्य जोड़ने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं.आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची जारी की गई है.
काजल मनोहर/जयपुर. राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है. इसका सबसे अधिक उपयोग मुफ्त अनाज योजना में होता है. राशन कार्ड के बिना राशन की दुकान से मुफ्त अनाज नहीं मिलता. आधार कार्ड के बाद दूसरा सबसे जरूरी दस्तावेज पहचान पत्र है. वर्तमान में सरकार ने नए राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में नाम हटाने और नए सदस्यों के नाम जोड़ने के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोला है. अगर आपने अभी तक अपना नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़वाया है, तो आज ही ई-मित्र पर जाकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजनया राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है. इसके लिए महिला मुखिया का एक फोटो, पति-पत्नी का आधार कार्ड, बच्चों का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की NOC, पति-पत्नी का पहचान पत्र, महिला मुखिया की बैंक पासबुक, और ग्राम सेवक के सील-सिग्नेचर वाला पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र जरूरी है.
नाम हटवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजवर्तमान में सरकार मुफ्त अनाज योजना के अपात्र परिवारों के नाम हटा रही है. इसके लिए ‘गिव अप’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अपात्र परिवार या सदस्य खुद अपना नाम मुफ्त अनाज योजना से हटा सकते हैं. इसके लिए मुख्य राशन कार्ड धारक का एक फोटो, राशन कार्ड धारक का आधार कार्ड, नाम हटाने वाले का विवाह प्रमाण पत्र या आधार कार्ड, और ग्राम सेवक के सील-सिग्नेचर वाला पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र जरूरी है.
नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजनए राशन कार्ड बनाने के अलावा, नए सदस्यों के नाम भी जोड़े जा रहे हैं. छोटे बच्चों और नवविवाहिताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं. इसके लिए राशन कार्ड धारक का फोटो, विवाहित महिला का नाम जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट, बच्चों का नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की कॉपी और राशन कार्ड धारक का आधार कार्ड जरूरी है. पात्र व्यक्ति ये दस्तावेज ई-मित्र पर ले जाकर अपना नाम जुड़वा सकता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 11:59 IST
homerajasthan
नए राशन कार्ड के लिए हो रहे हैं परेशान? सदस्य बनने के लिए जल्द करें आवेदन