CM’s OSD Sharma asked for ticket from Education Minister Kalla’s seat | शिक्षा मंत्री कल्ला की सीट से सीएम के ओएसडी शर्मा ने मांगा टिकट, जानें कौनसी है यह सीट

जयपुरPublished: Aug 24, 2023 07:59:45 pm
विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम से दोनों विधानसभा सीट पूर्व और पश्चिम से टिकट के लिए कांग्रेस की ब्लॉक कमेटी की बैठक में आवेदन दिया है। इन दोनों सीटों पर अब तक कुल 56 आवेदन आए हैं।
शिक्षा मंत्री कल्ला की सीट से सीएम के ओएसडी शर्मा ने मांगा टिकट, जानें कौनसी है यह सीट
जयपुर। कई महीनों से बार-बार बीकानेर आकर सियासी जमीन तलाश रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने यहां शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला के विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम से टिकट मांगा है। शर्मा ने शहर की दोनों विधानसभा सीट पूर्व और पश्चिम से टिकट के लिए कांग्रेस की ब्लॉक कमेटी की बैठक में आवेदन दिया है। इन दोनों सीटों पर अब तक कुल 56 आवेदन आए हैं। इनमें लोकेश शर्मा, गुलाम मुस्तफा, गोपाल गहलोत ने दोनों सीटों पर आवेदन किया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी का यहां से दावेदारी करना राजनीतिक चर्चा के केन्द्र में है। मंत्री कल्ला पहले दिन ही आवेदन कर चुके हैं।