CM का बेटा, 14 की उम्र में शुरू की एक्टिंग, 110 फिल्मों में रहा सिर्फ हीरो, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज है नाम

Last Updated:December 04, 2025, 11:39 IST
CM’s Superstar Son: करीब 50 साल के सफर में ये एक्टर सिर्फ और सिर्फ हीरो के रूप में पर्दे पर नजर आए, सीएम का वो बेटा जिन्होंने अब तक 110 फिल्मों में काम किया है और हर बार लीड रोल ही निभाया है. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाती रहीं और बढ़ती उम्र के बावजूद उनकी लोकप्रियता आज भी युवाओं जितनी ही जबरदस्त है. लेकिन अब पहली बार उन्होंने कैमियो रोल के लिए हामी भरकर फैंस को चौंका दिया है. कौन हैं ये स्टार, जिनका नाम सुनकर साउथ इंडस्ट्री में भी चर्चा तेज हो गई है?
नई दिल्ली. साउथ सिनेमा का इतिहास काफी बड़ा है. यहां कई सितारे आए और गए, लेकिन कुछ सितारे ऐसे रहे, जिनको लोगों ने काफी पसंद किया और जो रिटारमेंट की उम्र में भी मास एंटरटेनर हैं. रजनीकांत, ममूटी, कमल हासन सहित कई नाम ऐसे हैं, जिन्हें आज भी लोग भगवान की तरह चाहते हैं. लेकिन क्या आप उस एक्टर के बारे में जानते हैं, जिन्होंने 14 साल की उम्र में सिनेमाई पर्दे पर दस्तक दी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ये आंध्र प्रदेश के सीएम के बेटे हैं. क्या आप पहचान पाए?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा सितारा है, जिसने अपने 50 साल लंबे करियर में कभी भी हीरो के अलावा कोई और भूमिका नहीं निभाई. यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश के सुपरस्टार और मुख्यमंत्री एन.टी.रामा राव के छठे पुत्र, नंदमुरी बालकृष्णा के नाम है.

1974 में अपने बचपन के दिनों में ‘टाटम्मा कला’ से शुरुआत करके, बालकृष्णा ने 1980 के दशक से लेकर आज तक लगातार 109 फिल्मों में सिर्फ लीड रोल में नजर आए और यह सिलसिला जारी रहने वाला है.
Add as Preferred Source on Google

‘बालैया’ के नाम से मशहूर बालकृष्णा के तेलुगु सिनेमा में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 65 साल की उम्र पार करने के बाद भी वे लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं. वह सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के हिंदुपुर से विधायक भी हैं. ‘मास्स कदवुल’ के नाम से पहचाने जाने वाले बालकृष्णा अब तक 109 फिल्मों में काम कर चुके हैं.

अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए ‘बालैया’ ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. जिस वक्त एनटीआर मुख्यमंत्री थे और अपने करियर के पीक पर थे. अपने करियर में लीड रोल से हटकर उन्होंने कोई दूसरे रोल को नहीं अपनाया. सिर्फ हीरो के रोल में 50 साल पूरे करने वाले बालकृष्णा ने हाल ही में इस उपलब्धि के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई है. बा 65 साल की उम्र में भी हर साल एक मेगा हिट फिल्म देकर युवाओं की तरह फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं.

कुछ ही दिनों में उनकी 110वीं फिल्म ‘अखंडा 2’ रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के लिए चेन्नई आए बालकृष्णा ने कहा, ‘मद्रास मेरी जन्मभूमि है, तेलंगाना मेरी कर्मभूमि है, आंध्र मेरी आत्मा की भूमि है. फिल्म इंडस्ट्री में मुझे 50 साल हो गए हैं. अभी भी हीरो के तौर पर एक्टिंग कर रहा हूं. अभी लगातार 4 हिट फिल्में दी हैं.’

जैसा उन्होंने कहा, ‘बालैया’ पिछले 50 सालों से हीरो के रोल में एक्टिव हैं. पहली बार उन्होंने तमिल सिनेमा में कैमियो रोल करने के लिए हामी भरी थी. कहा गया कि रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ में वे पुलिस के किरदार में नजर आएंगे और इसके लिए उन्हें बड़ी फीस ऑफर की गई थी.

लेकिन अब खबर आई है कि बालकृष्णा इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे. अपने बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने ‘जेलर 2’ से खुद को अलग कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उस भूमिका में एक्टर विजय सेतुपति काम कर रहे हैं . इस प्रकार, उनका हीरो इमेज बरकरार रह गया है और दर्शकों को उनकी अगली फिल्म ‘अगंडा 2’ का इंतजार रहेगा, जिसमें वह एक बार फिर पूरी ताकत के साथ नजर आएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 04, 2025, 11:39 IST
homeentertainment
CM का बेटा, 14 की उम्र में शुरू की एक्टिंग, 110 फिल्मों में रहा सिर्फ हीरो



