CNG and PNG gas became cheaper in Rajasthan

Last Updated:March 14, 2025, 08:34 IST
राजस्थान विधानसभा में राजस्थान सरकार ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस CNG और पाइप्ड नेचुरल गैस PNG पर वैट कम किया है, जिसके बाद व्यवसायिक और औद्योगिक दोनों में CNG और PNG की कीमतों में अंतर आया है.
राजस्थान में सीएनजी, पीएनजी 2.12 रुपए तक सस्ती हो जाएगी.
हाइलाइट्स
राजस्थान में CNG और PNG पर वैट 10% से घटाकर 7.5% किया गया.CNG की नई कीमत 93.21 रु से घटकर 91.09 रु प्रति किलो होगी.PNG की नई कीमत 50.5 रु से घटकर 49.35 रु प्रति किलो होगी.
जयपुर:- राजस्थान में पेट्रोल, डिजल की कीमतें बढ़ती और घटती रहती हैं. ऐसे ही लोगों के लिए अच्छी ख़बर है, राजस्थान में अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतें सस्ती की गई हैं. आपको बता दें कि विधानसभा में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस CNG और पाइप्ड नेचुरल गैस PNG पर लग रही वैट की दरों में कमी की घोषणा की गई है, जिसके बाद राजस्थान में सीएनजी, पीएनजी 2.12 रुपए तक सस्ती हो जाएगी.
लोगों के लिए राहत की खबरराजस्थान स्टेट गैस लि. के चेयरमैन के अनुसार नई संशोधित वैट दर के बाद सीएनजी और पीएनजी पर वैट 10 के बजाए 7.5 प्रतिशत की दर से वसूला जाएगा. इसके अलावा अब राजस्थान में राजस्थान स्टेट गैस लि. के सीएनजी स्टेशनों पर आमजन को सीएनजी 93.21 रुपए प्रति किलो के बजाए 91.09 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी, जो लोगों के लिए राहत की खबर हैं.
व्यवसायिक और औद्योगिक दोनों में ये रहेगी कीमत राजस्थान विधानसभा में राजस्थान सरकार ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस CNG और पाइप्ड नेचुरल गैस PNG पर वैट कम किया है, जिसके बाद व्यवसायिक और औद्योगिक दोनों में CNG और PNG की कीमतों में अंतर आया है. राजस्थान में वैट कम होने के बाद पीएनजी 50.5 रुपए के बजाए 49.35 रुपए की दर से उपलब्ध होगी. इसके अलावा व्यवसायिक उपयोग के लिए पीएनजी में 1.50 रुपए की राहत देते हुए 64. 50 रुपए की दर होगी.
साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए पीएनजी में 1.41 रुपए की राहत देते हुए 60.59 रुपए की दर से उपलब्ध करवाई जाएगी. आपको बता दें कि राजस्थान में लम्बे समय के बाद कंप्रेस्ड नेचुरल गैस CNG और पाइप्ड नेचुरल गैस PNG की कीमतों में कमी की गई है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 08:34 IST
homerajasthan
राजस्थान में सीएनजी और पीएनजी गैस हुई सस्ती, जानें अब क्या होगा रेट?