Rajasthan
IMD Weather Alert Rajasthan many districts 3 consecutive days heavy rain Kota to Dholpur High alert | Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, 3 दिन लगातार कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, कोटा से धौलपुर तक हाईअलर्ट

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान में आज रविवार के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आने वाले 2-3 दिन राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।
मानसून ने राजस्थान में विदाई से पहले रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि अगले 2-3 दिन भारी बरसात की संभावना है। ज्यादातर जिलों में बरसात का Yellow Alert जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में अतिभारी बरसात का Red Alert जारी किया गया है। चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, जालोर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे पहले कोटा, उदयपुर संभाग में झूमकर मेघ बरसे। मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। कई बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है।
बांसवाड़ा में शुक्रवार शाम से शनिवार दोपहर तक मूसलाधार बारिश हुई। जिसके कारण माही बांध में एक साथ पानी भारी मात्रा में आवक हुई। बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध के सभी 16 गेट इस सीजन में पहली बार खोले गए।