Rajasthan
CNG Price Cut : अच्छी खबर ! होली से पहले राजस्थान के लोगों को महंगाई से बड़ी राहत, सस्ती हुई सीएनजी, जानें नई कीमत | CNG Price Cut: Good news CNG becomes cheaper in Rajasthan, know the new price

आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा नई दरों के अनुसार अब कोटा में आम नागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.50 रुपए प्रति किलो की राहत देते हुए अब 92 रुपए 40 पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी। सीएनजी की कीमतों में कटौती से इसकी खपत बढ़ेगी जिससे प्रदूषण कम होगा और लोगों को भी आर्थिक फायदा होगा। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कब कटौती होगी, लोग इसका भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।