Coach and Captain controversy: विराट कोहली और अनिल कुंबले के विवाद, महेंद्र सिंह धोनी और मोहिंदर अमरनाथ की कॉन्ट्रोवर्सी

Last Updated:December 02, 2025, 09:08 IST
Coach and Captain controversy: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर की उनके लिए फैसलों की वजह से आलोचना हो रही है, फैंस सोशल मीडिया पर हटाने की मांग कर रहे हैं. ये पहला मामला नहीं जब ऐसे कोच और सलेक्टर विवाद में हैं. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, मोहिंदर अमरनाथ, अनिल कुंबले और विराट कोहली विवाद में रह चुके हैं.
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य कोच अजीत अगरकर विवादित फैसलों की वजह से चर्चा में हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर इस वक्त चर्चा में हैं. दोनों के काम करने का तरीका क्रिकेट पंडितों और पूर्व क्रिकेटरों को रास नहीं आ रहा. फैंस ने घर पर टीम इंडिया को लगातार मिल रही हार के बाद दोनों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. सोशल मीडिया पर दोनों को हटाने की मांग लगातार की जा रही है. यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसा देखने को मिल चुका है लेकिन तब कप्तान की वजह से सलेक्टर और कोच को ही हटना पड़ा था.
किस चयनकर्ता को हटाया गया था
भारतीय टीम ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और कप्तानी भी ठीक नहीं चल रही थी. 2012 में चयनकर्ताओं ने धोनी को कप्तानी से हटाने का इरादा कर लिया था लेकिन उस समय के बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने इस फैसले को पलट दिया था और चीफ सलेक्टर की ही छुट्टी हो गई.
धौनी और अमरनाथ के बीच क्या था पूरा मामला
2011 में वनडे वर्ल्ड कप में जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार मिली थी, उस वक्त के मुख्य चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ की अगुवाई वाली चयन समिति ने उनको वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया था. उस वक्त के बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए चयनकर्ताओं के इस को बदल दिया था. महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से तो नहीं हटाया गया उल्टा अमरनाथ को ही पद से हटा दिया गया था
क्या था कुंबले और विराट के बीच का विवाद
साल 2017 में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार मिली थी. तब कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेदों की खबरें सामने आई. मामला इतना बिगड़ गया कि कुंबले ने पद से इस्तीफा दिया. पूर्व प्रशासक विनोद राय के अनुसार कुंबले ने खिलाड़ियों पर हद से ज्यादा सख्ती कर दी थी. उनकी ‘डराने वाली’ और ‘अनुशासनात्मक’ कार्य शैली की वजह से खिलाड़ी असहज महसूस करने लगे थे. कोहली ने इसको लेकर बीसीसीआई से जानकारी दी थी. मामला आखिरकार कुंबले के हटने के बाद निपटा.
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 02, 2025, 09:08 IST
homecricket
मुख्य कोच और चयनकर्ता दोनों की छुट्टी, कप्तान से उलझने की मिली थी सजा



