Coal India will generate 208 crore units cheap electricity every year, Work will start soon in Solar Park of State Power Generation Corporation | Rajasthan: बनेगी 208 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली, हमें मिलने का प्लान नहीं
जयपुरPublished: Aug 04, 2023 09:51:53 am
कोल इंडिया प्रदेश में 1190 मेगावाट क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट विकसित करेगा। राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से बीकानेर में बनाए जा रहे सोलर पार्क में ही इस सोलर सिस्टम से हर साल 208 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली का उत्पादन होगा।
जयपुर। कोल इंडिया प्रदेश में 1190 मेगावाट क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट विकसित करेगा। राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से बीकानेर में बनाए जा रहे सोलर पार्क में ही इस सोलर सिस्टम से हर साल 208 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली का उत्पादन होगा। गंभीर यह है यह सस्ती बिजली प्रदेशवासियों को मिलेगी या नहीं, इसकी स्थिति साफ ही नहीं है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद ऊर्जा विभाग इस संबंध में अब तक फैसला नहीं कर पाया है। जबकि, राज्य विद्युत उत्पादन निगम और कोल इंडिया के बीच एमओयू काफी पहले हो चुका है। कोल इंडिया कंपनी तो जल्द ही सोलर प्लांट लगाने का काम भी शुरू करेगी।