दीपावली की चमक के बाद धौलपुर की हवा बनी जहर, AQI पहुंचा 264, सांस लेना हुआ मुश्किल!

Last Updated:October 21, 2025, 22:53 IST
Dhaulpur News: धौलपुर में दीपावली के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स 264 पहुंचा, जिससे सांस, आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बढ़ीं. डॉक्टरों ने मास्क पहनने और सतर्कता की सलाह दी है.
धौलपुर. दीपावली की रात आतिशबाजी की चमक के साथ अब हवा में जहर भी घुल गया है. जिले में पटाखों और बमों की आवाज़ के बाद जो धुआं उठा, वह अब लोगों की सांसों में तकलीफ बनकर उतर आया है. दीपावली के बाद धौलपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 264 तक पहुंच गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. हवा की धीमी रफ्तार के कारण प्रदूषण के कण निचले स्तर पर फंसे रह गए हैं, जिससे लोगों को घुटन, आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बढ़ गई हैं.
दीपावली की रात जिलेभर में आतिशबाजी का दौर देर रात तक चला. लोगों ने रंग-बिरंगे पटाखों और रॉकेटों से आसमान तो रोशन कर दिया, लेकिन हवा में छोड़ा गया बारूद और धुआं अब स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दीपावली के अगले दिन सुबह शहर का AQI 264 दर्ज हुआ. सामान्य दिनों में यह स्तर 70 से 90 के बीच रहता है. इस तेजी से बढ़े प्रदूषण ने जिले के कई इलाकों की हवा को जहरीला बना दिया है.
लोगों को हो रही सांस और आंखों में परेशानीसुबह के समय जब लोग बाहर निकले तो वातावरण में धुंध और धुएं की एक मोटी परत छाई हुई थी. कई लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की. डॉक्टरों का कहना है कि हवा में मौजूद PM 2.5 और PM 10 कण शरीर के फेफड़ों तक पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकते हैं. अस्थमा और सांस के मरीजों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक है.
डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाहजिला अस्पताल के चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने कहा है कि जिन लोगों को सांस, हृदय या एलर्जी की समस्या है, वे मास्क पहनकर ही बाहर निकलें और सुबह-सुबह की सैर से फिलहाल परहेज करें. उन्होंने बताया कि प्रदूषण का असर अगले कुछ दिनों तक रहेगा, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.
पर्यावरण विशेषज्ञों ने कहा, हरियाली बढ़ाना होगा जरूरी
पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर कई दिनों तक ऊंचा बना रहता है. ऐसे में लोगों को आतिशबाजी से बचने और हरियाली बढ़ाने की दिशा में जागरूक होना चाहिए. धौलपुर की हवा में फैला यह ज़हर अब स्वास्थ्य के लिए गंभीर चेतावनी बन चुका है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 22:53 IST
homerajasthan
दीपावली बाद धौलपुर की हवा बनी जहर, AQI पहुंचा 264, सांस लेना हुआ मुश्किल!



