Coimbatore Gang Rape: कॉलेज स्टूडेंट से रेप करने वालों का एनकाउंटर, एक्टर विजय बोले- मेरा दिल कांप गया – Three Men Arrested In Coimbatore Gang Rape Case Shot While Trying To Escape

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 04, 2025, 11:40 IST
कोयबंटूर गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Coimbatore Gang Rape Case: कोयंबटूर गैंगरेप मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान तीनों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उनके पैरों में गोली लगी. तीनों को हिरासत में लेने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 20 साल की कॉलेज छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद विपक्षी दल एक बार फिर से महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. इस घटना ने शासन और प्रशासन दोनों को हिलाकर रख दिया है.
तीन आरोपियों की यह गिरफ्तारी रविवार रात हुई दिल दहला देने वाली वारदात के बाद हुई है. बृंदावन नगर (कोयंबटूर इंटरनेशन एयरपोर्ट के पीछे) एक 20 वर्षीय पीजी छात्रा के साथ तीन अज्ञात युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रात करीब 10:30 बजे एक कार में बैठी थी, तभी तीनों आरोपी चोरी की बाइक से वहां पहुंचे, कार का शीशा तोड़ा और युवक पर हथियार से हमला किया. इसके बाद आरोपियों ने युवती का अपहरण कर लिया. करीब चार घंटे बाद सुबह 4:30 बजे के आसपास पीड़िता को एक सुनसान इलाके में बेसुध अवस्था में छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
कानून-व्यवस्था पर सवाल
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत गोपनीय रखा गया है. वहीं, इस वारदात ने शहर में सनसनी फैला दी है. पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया. फिलहाल मामले की जांच जारी है. दूसरी तरफ इस घटना के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां तमिलनाडु की द्रमुक सरकार पर हमलावर हो गई हैं. अभिनेता और टीवीके अध्यक्ष विजय ने कोयंबटूर गैंगरेप की कथित घटना की निंदा की है और तमिलनाडु की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. एक्स (X) पर एक पोस्ट में भयावह घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्होंने राज्य की क़ानून-व्यवस्था की प्रभावशीलता पर प्रश्न किया और इस घटना को महिलाओं और आम नागरिकों की असुरक्षा का भयावह संकेत बताया.
‘दिल दहशत से कांप उठा’
टीवीके चीफ ने लिखा, ‘यह जानकर मेरा दिल दहशत से कांप उठा कि कोयंबटूर की एक निजी कॉलेज की छात्रा यौन उत्पीड़न, प्रताड़ना और बर्बर हिंसा की शिकार हुई है. अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए अमानवीय कृत्य का दर्द अब तक कम नहीं हुआ था और अब कोयंबटूर में यह असहनीय सामूहिक यौन उत्पीड़न की घटना? तमिलनाडु में क़ानून और व्यवस्था कहां है? महिलाओं और आम जनता की सुरक्षा कहां है? यह यातना बिना रुके जारी है.’
Manish Kumar
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Coimbatore,Tamil Nadu
First Published :
November 04, 2025, 11:40 IST
homenation
कॉलेज स्टूडेंट से रेप करने वालों का एनकाउंटर, तीनों आरोपी पहुंचे अस्पताल


