15 रूपए में यहां मिलती हैं ठंडक की जन्नत, गर्मियों में उमड़ती पर्यटकों की जमकर भीड़

Last Updated:April 03, 2025, 11:07 IST
Jaipur News: जयपुर जलधारा में पर्यटकों के लिए जलधारा में बड़े बड़े फव्वारे लगे हैं. जिनसे सर समय पानी बहते रहता हैं साथ ही जलधारा में सुंदर पेड़-पौधों, मूर्तियां, आदि आकर्षक के केंद्र हैं, जलधारा में प्रवेश करत…और पढ़ेंX
जयपुर विकास प्राधिकरण की जयपुर जलधारा.
गर्मियों का सीजन शुरू हो गया हैं. गर्मियों में पर्यटक देश-दुनिया के लोग जयपुर में घूमने आते हैं, जयपुर के ऐतिहासिक किलों महलों का दीदार करने के आलावा गर्मियों में लोग प्राकृतिक सौंदर्य और ठंडक का सुकून देने वाली जगह की भी तलाश में रहते हैं. उनकी यह तलाश जयपुर की जलधारा पर खत्म होती हैं. जयपुर की जलधारा गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह हैं. जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती हैं. जयपुर की जलधारा को देखने के बाद लोगों को कुछ समय के लिए लगता हैं. वह जयपुर में नहीं कहीं दक्षिण भारत या पहाड़ी राज्य में आ गए हैं.
जयपुर जलधारा जयपुर के बीचोंबीच जे.एल.मार्ग पर हैं जहां लोग गर्मियों में इसका दीदार करने सबसे ज्यादा पहुंचते हैं. जलधारा की सबसे अनोखी बात ये है कि यहां की धारा में काम आने वाले पानी को रिसाइकलबिन कर उसे स्वच्छ बनाया जाता हैं. जयपुर विकास प्राधिकरण का जलधारा के माध्यम से ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए किया गया. यह एक अनूठा प्रयास है। यहा नालों से गुजरने वाला गंदा पानी शहर में कीचड़ और दुर्गंध पैदा करता था. जिसके बाद उसी पानी को रिसाइकिल करके इतनी खूबसूरती से इस्तेमाल किया जाता हैं. इसलिए जयपुर जलधारा पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो गया हैं.
क्या खास रहता हैं जयपुर जलधारा में पर्यटकों के लिए आपको बता दें जयपुर जलधारा में पूरे सालभर पर्यटक घूमने आते हैं. खासतौर पर गर्मियों के सीजन में लोग अपने परिवार के साथ यहां सबसे ज्यादा आते हैं. जयपुर जलधारा में पर्यटकों के लिए जलधारा में बड़े बड़े फव्वारे लगे है. जिनसे सर समय पानी बहते रहता हैं साथ ही जलधारा में सुंदर पेड़-पौधों, मूर्तियां, आदि आकर्षक के केंद्र हैं. जलधारा में प्रवेश करते ही लोगों को एक अनोखी ठंडक मिलती हैं इसलिए लोग गर्मियों में यहां सबसे ज्यादा आते हैं. जलधारा में यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को अपने कैमरे में क़ैद करने के लिए सबसे ज्यादा आते हैं. जयपुर की इस जलधारा में सभी प्रकार के लोग आते हैं. यह जलधारा बच्चों बड़ों और वृद्ध जनों सबके लिए एक अच्छा स्थान हैं. यहां ज्यादातर युवाओं का जमावड़ा लगा रहता हैं. जलधारा में घूमने के अलावा यहां स्थित कैफ़े और रेस्तरां में लजीज फूड का भी आंनद ले सकते हैं.
जलधारा में इन नियमों का करना पड़ता हैं पालनजलधारा की सौंदर्यता को बनाए रखने के लिए लोगों को कुछ नियमों का पालन करना भी ज़रूरी है नहीं तो लोगों को जुर्माना देना पड़ सकता है. जलधारा में प्लास्टिक का उपयोग और धूम्रपान का सेवन करना निषेध हैं. गंदगी फैलाने पर 100 रूपये का जुर्माना हैं. जलधारा में सीढ़ी से आगे जाने, पैर डालने, डूबकी लगाने, जूते चप्पल धोना मना है. इस पर 200 रूपये का जुर्माना हैं साथ ही जलधारा में खाद्य पदार्थ एवं प्लास्टिक की वस्तुएं जैसे पोलीथीन, बोतल इत्यादि के साथ पाये जाने पर 100 रूपये का जुर्माना हैं. जलधार में पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने पर 100 रुपये का जुर्माना हैं.
अनोखा सुकून मिलताजलधारा देखने के लिए लगता हैं मात्र 15 रूपए टिकिट आपको बता दें जयपुर जलधारा को देखने के लिए लोग भारी संख्या में इसलिए भी पहुंचते हैं क्योंकि जलधारा को देखने के लिए मात्र 15 रूपए टिकिट दर हैं, 15 रूपए में लोगों को अनोखा सुकून मिलता हैं. इसलिए लोग यहां अपने बच्चों के साथ सबसे ज्यादा आते हैं. जयपुर जलधारा रोजाना सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता हैं, जलधारा में सोमवार से शुक्रवार प्रति व्यक्ति 15 रूपए और शनिवार-रविवार 30 रूपये टिकिट दर हैं, साथ ही 5 साल तक के छोटे बच्चें जलधारा को फ्री में देख सकते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 11:07 IST
homerajasthan
15 रूपए में यहां मिलती हैं ठंडक की जन्नत, गर्मियों में उमड़ती है लोगों की भीड