जयपुर में शिमला जैसी ठंडक! 15 रुपए में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

Last Updated:April 29, 2025, 15:45 IST
जयपुर की जलधारा भीषण गर्मी में लोगों के लिए ठंडक और सुकून का स्थान बन गई है, जहां रिसाइकल पानी, हरियाली और फव्वारों से वातावरण ठंडा रहता है. यह स्थान गर्मियों में पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र है.
X
जयपुर की जलधारा में गर्मियों में सबसे ज्यादा लोग पहुंचते हैं।
हाइलाइट्स
जयपुर में जलधारा गर्मी में राहत देती है.जलधारा में रिसाइकल पानी और हरियाली है.जलधारा का टिकट दर 15 रुपये से शुरू.
अंकित राजपूत/ जयपुर- राजधानी जयपुर में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है. सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहता है. ऐसे में लोग ठंडी और शांत जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिल सके.
शहर के बीचों-बीच ठंडक का ठिकानाजयपुर के जे.एल.एन. मार्ग पर स्थित “जलधारा” ऐसे ही लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. यह स्थान अपनी हरियाली, शीतल वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण गर्मियों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए शिमला-मनाली जैसा अनुभव कराता है.
गंदे पानी से बना खूबसूरत पर्यटन स्थलजयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित इस जलधारा की सबसे खास बात यह है कि यहां शहर के गंदे पानी को रिसाइकल कर पर्यावरण के अनुकूल इस्तेमाल किया जाता है. पहले जहां यह पानी दुर्गंध और गंदगी का कारण बनता था, वहीं अब यह सुकून देने वाले पर्यटन स्थल में तब्दील हो चुका है.
प्राकृतिक छांव और फव्वारों का अद्भुत संगमजलधारा जमीनी स्तर से लगभग 50 फीट नीचे स्थित है, जिसके चारों ओर घने पेड़-पौधे हैं. यहां आधा किलोमीटर लंबी जलधारा है, जिसमें फव्वारे, खूबसूरत मूर्तियाँ और हरियाली हर किसी का मन मोह लेती है. तेज गर्मी में भी यह स्थान ठंडक और ताजगी का अनुभव कराता है.
नियमों का पालन है जरूरीजलधारा में सफाई और सौंदर्य को बनाए रखने के लिए कुछ नियम भी लागू किए गए हैं. प्लास्टिक का उपयोग, धूम्रपान और गंदगी फैलाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. यह स्थान सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुला है, लेकिन युवाओं में इसकी लोकप्रियता अधिक है.
बारिश में बन जाती है ‘मिनी मेघालय’गर्मियों के अलावा, बारिश के मौसम में भी जलधारा का सौंदर्य देखने लायक होता है. झरनों और हरियाली के कारण इसे “मिनी मेघालय” कहा जाने लगा है.
समय और टिकट दरेंगर्मियों में जलधारा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है. टिकट दरें भी बेहद सस्ती हैं. सोमवार से शुक्रवार 15 रुपये प्रति व्यक्ति और शनिवार-रविवार 30 रुपये. 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रवेश निशुल्क है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 15:45 IST
homerajasthan
जयपुर में शिमला जैसी ठंडक! 15 रुपए में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत