National
Cold wave increase after rain and snowfall in Uttarakhand Imd alert 30 and 31 january double wd in next 5 days | बारिश और बर्फबारी बढ़ाएगी शीतलहर, पश्चिमी विक्षोभ का वेग हुआ प्रचंड

नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2024 04:25:22 pm
Uttarakhand Weather: भारतीय मौसम विभाग ने ऐलो एलर्ट जारी करते हुए कहा कि 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि कई जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली भी गिर सकती है।
Weather forecast देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां शीतलहर का दौर जारी है, वहीं, मैदानी इलाके में भीषण कोहरे की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। मौसम में हुए बदलाव और वेस्टरन डिस्टर्ब के कमजोर होने के कारण जनवरी महीने में बर्फबारी नहीं या ना के बराबर देखने को मिली है। वहीं, फरवरी महीने में भारतीय मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। जिसके बाद ठंड बढ़ने की आशंका है।