अब स्मार्ट TV पर भी चलेगा WhatsApp को टक्कर देने वाला Arattai ऐप, जानें इस्तेमाल करने का पूरा तरीका

ज़ोहो की मैसेजिंग ऐप Arattai अब भारत में स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गई है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि Arattai अब Android TV प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल की जा सकती है. इसका मतलब है कि अब यूजर्स अपने लिविंग रूम में लगे टीवी की बड़ी स्क्रीन पर वीडियो कॉल और ऑनलाइन मीटिंग कर सकेंगे. यह कदम उन लोगों के लिए खास है जो WhatsApp के अलावा किसी सुरक्षित और कामकाजी मैसेजिंग ऐप की तलाश में हैं.
अब तक Arattai को मोबाइल और कंप्यूटर पर ही इस्तेमाल किया जा सकता था, लेकिन Android TV पर आने के बाद इसका इस्तेमाल और भी आसान हो गया है. खासतौर पर वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग या छोटे बिजनेस यूजर्स टीवी पर मीटिंग करना ज्यादा आरामदायक मान सकते हैं.
Android TV पर Arattai कैसे काम करेगा?
Arattai ऐप को एंड्रॉयड टीवी के गूगल प्ले स्टोर से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है.
इंस्टॉल करने के बाद टीवी स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा.
यूजर को अपने मोबाइल में मौजूद Arattai ऐप से इस QR कोड को स्कैन करना होगा.
इसके बाद अकाउंट टीवी से कनेक्ट हो जाएगा और ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगी.
टीवी पर Arattai का मेन फोकस वीडियो मीटिंग्स पर है. यूजर्स अपनी आने वाली मीटिंग्स की लिस्ट देख सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और पहले से रिकॉर्ड की गई मीटिंग्स भी बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं.
कैमरा और माइक्रोफोन सपोर्टअगर आपके टीवी में इन-बिल्ट कैमरा या माइक्रोफोन नहीं है, तो कोई दिक्कत नहीं है. Arattai एंड्रॉयड टीवी वर्जन USB के जरिए एक्सटर्नल वेबकैम और माइक्रोफोन को सपोर्ट करता है. ऐप इस्तेमाल करने से पहले टीवी आपसे कैमरा और माइक की परमिशन मांगेगा, जैसा कि दूसरे Android ऐप्स में होता है.
रहेगी पूरी सिक्योरिटीज़ोहो का दावा है कि Arattai में मिलने वाला एंड टू एंड एन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड WhatsApp और Signal जैसा ही है. अब यह सिक्योरिटी फीचर पर्सनल चैट्स में भी उपलब्ध है. हालांकि, यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं रहेगा, यूजर्स को इसे सेटिंग्स में जाकर मैन्युअली एक्टिव करना होगा.
किन टीवी पर चलेगा?Arattai ऐप Android 7 या उससे ऊपर के वर्जन वाले Android TV पर काम करेगा. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसमें और भी फीचर्स जोड़े जाएंगे.
आखिर में ये कहना गलत नहीं होगा कि Arattai का Android TV पर आना उन यूजर्स के लिए एक नया और उपयोगी विकल्प बन सकता है, जो सुरक्षित मैसेजिंग के साथ-साथ बड़ी स्क्रीन पर वीडियो मीटिंग का एक्सपीरिएंस चाहते हैं.



